लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे विमानों की लैडिंग को तैयार

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (23:51 IST)
उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को होने वाले वायुसेना के विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ के मद्देनजर आज बांगरमऊ के बने हवाई पट्टी की धुलाई की गई।
        
वायुसेना के लड़ाकू विमानों को उतारने तथा उड़ान भरने के लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के बांगरमऊ के पास तीन किलोमीटर हवाई पट्टी तैयार की गई है। तीन किलोमीटर की आज धुलाई की गई और छोटे छोटे गड्ढों को सीमेंट के घोल से भरा गया। रन-वे के दोनों तरफ 100 फुट की सफेद फेसिंग लगाई गई है। बैठने के लिए सोफे, कुर्सियां डाली जा रही हैं। 
     
वायुसेना की एक्सरसाइज सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। यह दूसरी बार है जब इस एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमान उतारे जाएंगे। देश में पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर इतने बड़े स्तर पर वायुसेना का टचडाउन होगा। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी