वायुसेना के लड़ाकू विमानों को उतारने तथा उड़ान भरने के लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के बांगरमऊ के पास तीन किलोमीटर हवाई पट्टी तैयार की गई है। तीन किलोमीटर की आज धुलाई की गई और छोटे छोटे गड्ढों को सीमेंट के घोल से भरा गया। रन-वे के दोनों तरफ 100 फुट की सफेद फेसिंग लगाई गई है। बैठने के लिए सोफे, कुर्सियां डाली जा रही हैं।