वायुसेना के प्रवक्ता अनुपम बनर्जी ने दिल्ली कहा, विमान के उड़ान डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) के विश्लेषण और दुर्घटना स्थल से बरामद कुछ अन्य सामग्रियों से पता चला है कि हादसे के पहले पायलट कॉकपिट से बाहर नहीं निकल पाए थे। विमान का 23 मई को दिन में साढ़े 10 बजे तेजपुर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट पर रडार से संपर्क टूट गया था। (भाषा)