राहुल गांधी ने गौरा पंचायत से एक खुली जीप में यात्रा की शुरुआत की और बेलौरी पहुंचे। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर खुश्कीबाग से लाइन बाजार, रामबाग और अन्य इलाकों से होते हुए अररिया की ओर रवाना हुए। बाइक पर सवार राहुल और तेजस्वी को देख कांग्रेस और राजद के युवाओं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया। उन्होंने दोनों नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।आपके अधिकार की यात्रा
— Congress (@INCIndia) August 24, 2025
वोटर अधिकार यात्रा
बिहार pic.twitter.com/DsaxJQ5co7