एम करुणानिधि की हालत गंभीर, मोदी जा सकते हैं चेन्नई, समर्थकों का जमावड़ा

Webdunia
मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (08:02 IST)
चेन्नई। डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि की हालत गंभीर बनी हुई है। लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद करुणानिधि को 27-28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनके वाइटल ऑर्गन्स सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं और ये उनके लिए चुनौतीपूर्ण है।  
 
डॉक्टरों के मुताबिक अगले 24 घंटे एम. करुणानिधि के लिए निर्णायक साबित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चेन्नई जा सकते हैं, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। 
 
इसके साथ करुणानिधि के प्रशंसक और समर्थक सड़कों पर डटे हुए हैं जो अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही नहीं देवी और वुडलैंड थियेटर्स में रात के शो को रद्द कर दिया गया। 
 
पार्टी के कार्यकर्ताओं के लगातार पूर्व मुख्यमंत्री की सेहत के बारे में जानकारी की मांग करने और कई अफवाहों के बाद डीएमके की ओर से इस तस्वीर को जारी किया गया था। डॉक्टरों की टीम लगातार 24 घंटे करुणानिधि की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख