'गजेंद्र' आत्महत्या केस में नायडू बोले...

सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (19:40 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को विपक्ष से किसान गजेंद्र सिंह के आत्महत्या करने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को जमीन अधिग्रहण के मुद्दे से नहीं जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने विपक्ष से हर मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की भी अपील की।
 
जंतर-मंतर पर आप की रैली में कथित रूप से आत्महत्या करने वाले राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश की। यह (आत्महत्या) दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी लेकिन इस मुद्दे और जमीन अधिग्रहण मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं है। क्योंकि उसका जमीन अधिग्रहण से कोई लेना-देना नहीं है।
 
संसदीय कार्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के मौके पर कहा कि यह अलग कारणों से था। कुछ दल उसे जमीन अधिग्रहण मुद्दे से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्ष से लोगों का ध्यान असल मुद्दों से नहीं भटकाने का आह्वान करते हुए नायडू ने कहा कि पिछले दशक में दो लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या की। उस समय कौन देश चला रहा था। अतएव हर मुद्दे का राजनीतिकरण मत कीजिए और लोगों का ध्यान मत भटकाइए। यह विपक्ष से मेरा विनम्र अनुरोध है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें