उन्होंने कहा था कि मंत्री कह सकते हैं कि मेरे नाम के समक्ष उल्लिखित दस्तावेज सदन के पटल पर रखने के लिए मैं खड़ा हुआ हूं। बहरहाल, शुक्रवार को जब विधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने दस्तावेज रखते समय 'निवेदन' शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्होंने अपने सुझाव की याद दिलाई।
नायडू ने गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान हुए एक प्रसंग का उल्लेख किया जिसमें कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद ने कोई टिप्पणी की थी। सभापति ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर विराम लगाने का निर्णय किया है, क्योंकि संबंधित सदस्य ने शुक्रवार सुबह उनसे मुलाकात कर कहा कि उनकी टिप्पणी तात्कालिक उत्तेजना के कारण निकल गई और वे आसन का बहुत सम्मान करते हैं। हरिप्रसाद की टिप्पणी का गुरुवार को सदन की कार्यवाही में कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नायडू ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्वदेशी तकनीक से विकसित एडवांस एरिया डिफेंस (आड) खोजी मिसाइल के गुरुवार को सफल परीक्षण पर संगठन के वैज्ञानिकों को सदन की ओर से बधाई दी। नायडू ने इसे रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में डीआरडीओ की अहम उपलब्धि बताते हुए वैज्ञानिकों से सफलता के सिलसिले को जारी रखने की कामना की। (भाषा)