Madhya Pradesh Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार बन गई है और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की कमान संभाल ली है। अब सभी की नजर एमपी के मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई है। इसे लेकर हाईकमान से लेकर प्रदेश नेतृत्व में बैठकों का दौर चल रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि कैबिनेट के लिए 16 से 18 नामों पर सहमति बन गई है। मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का संगम देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर एमपी कैबिनेट के विस्तार को लेकर बैठक हुई है। इस बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर आदि नेता मौजूद रहें। इसे लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह ने सीएम मोहन यादव के साथ प्रदेश के बड़े नेताओं से विचार-विमर्श किया है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद पार्टी ने मोहन यादव पर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवदौड़ा को शपथ दिलाई गई। इसके बाद कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। इसे लेकर केंद्र और प्रदेश स्तर पर मंथन चल रहा है। इस मंथन में कुछ नामों पर सहमति भी बनी है।
केंद्र और प्रदेश नेतृत्व की बैठक में चर्चा के बाद मंत्रिमंडल के लिए 16 से 18 नामों पर मुहर लग गई है। कैबिनेट में नए और पुराने दोनों चेहरों को जगह मिलने की उम्मीद है। ऐसी खबर आ रही है कि मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो गई है और जल्द ही इन विधायकों को शपथ दिलाई जा सकती है।
Edited by navin rangiyal