Assembly Election Exit Poll Results 2023 Live: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे। हालांकि यह मतगणना से पहले अनुमान ही होंगे, लेकिन काफी हद तक यह पता चल पाएगा कि किस राज्य में किस दल की सरकार बन रही है। तेलंगाना का मतदान समाप्त होने के बाद वेबदुनिया पर आप एग्जिट पोल के नतीजे देख सकते हैं।
5 राज्य 678 सीटें : मध्यप्रदेश में 230, राजस्थान में 199 (कुल सीटें 200), छत्तीसगढ़ में 90, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है। अंतिम परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में मध्यप्रदेश में भाजपा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, तेलंगान में बीआरएस और मिजोरम में जोरमथांगा के नेतृत्व वाली एमएनएफ की सरकारें है।