'रंगीले बाबा' पर महिला ने लगाए 25 सनसनीखेज आरोप

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (21:08 IST)
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के अय्याश स्वयंभू संत गुरमीत राम रहीम के बाद एक और बाबा पर पूर्व शिष्या ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। एक महिला ने महंत सुंदरदास पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसकी जिंदगी खराब कर दी, पति को जेल करवा दी और अब मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
 
खबरिया चैनल 'एबीपी' न्यूज के सामने आरोप लगाने वाली महिला ने खुलकर जोधपुर के महंत सुंदरदास का कच्चा चिठ्‍ठा  खोला है, जिसके आश्रम दिल्ली से लेकर जोधपुर तक में है। इस महिला ने रंगीले बाबा के 25 पाप गिनाते हुए बाकायदा एक पोस्टर छपवाया है, जिसे वह लोगों में बांट रही है।
 
महिला अपने ऊपर हुए अत्याचारों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करने गई लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया और अब वह फरार महंत सुंदरदास को तलाश रही है।
 
 
आरोपित महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा‍ कि बचपन में मैं एक बार बीमार पड़ गई थी, जिसके बाद मेरे माता-पिता मुझे लेकर जोधपुर में सुंदरदास के पास गए। मैं वहां ठीक हो गई। इसके बाद से ही मेरे परिवार वाले सुंदरदास के भक्त हो गए। मैं भी उनके आश्रम में ही रहने लगी।
 
मैं एक शिक्षिका हूं। मेरा विवाह भी हुआ लेकिन सुंदरदास ने मुझे धमकी दी कि यदि मैं पति के पास गई तो उसकी मौत हो जाएगी। मैं डर गई और फिर मेरा तलाक भी हो गया। सुंदरदास चाहता था कि मैं आश्रम में रहकर उसी की सेवा करूं। असल में उसकी बुरी नियत थी मुझ पर।
फिर सुंदरदास ने ही 2012 में एक भक्त परिवार के लड़के से मेरा दूसरा विवाह करवा दिया। विवाह के बाद मुझे एक फ्लैट में रहने दिया गया। यह सब सोची-समझी चाल थी। सुंदरदास मेरे सिर पर हाथ फेरता, फिर पीठ पर। वह गलत नीयत से मुझे छूने की कोशिश करता। वह पारदर्शी कपड़े पहनता था और मेरे साथ इतना गंदा काम किया कि मैं इसे बता नहीं सकती...
 
 
इस पूरे खेल में मेरी सास और मेरी ननद शामिल थी। ये दोनों मुझे सुंदरदास के पास जाने को मजबूर करती थी। मेरी पहली शादी से दो बेटियां थी, जो आश्रम में ही रहती थी। जब मैंने और मेरे पति ने महंत के अनैतिक काम का विरोध करना शुरु किया तो उसने मेरे पति को जेल भिजवा दिया। आरोप लगवाया गया कि मेरे पति ने ही अपनी सौतेली बेटियों के साथ बलात्कार किया है।
 
 
पीड़ित महिला के मुताबिक, सुंदरदास 'सुंदरियों' का है। उसने यह भी कहा कि 1994 में सुंदरदास ने आश्रम की एक और शिष्या रेणु नामक युवती को जलाकर मार डाला था। जो लड़की एक बार आश्रम के बदनामी दलदल में फंसती तो उसका बाहर निकलना मुश्किल हो जाता। उसका जोधपुर से लेकर दिल्ली तक पाखंड का अंडरवर्ल्‍ड चलता है।
पीड़ित महिला का कहना है कि महंत सुंदरदास सुंदरियों के साथ ही महंगी कारों और सोने-चांदी का शौकीन है। उसके कई आलीशान आश्रम हैं जहां ऐशोआराम के तमाम साधन मौजूद हैं। मैं अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ पुलिस के पास भी गई, लेकिन यहां मेरी सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर मैंने दिल्ली में जाकर अदालत की शरण ली है।

2014 में आश्रम के भीतर ही मेरा बलात्कार किया : पीड़िता का आरोप है कि सुंदरदास ने अक्टूबर 2014 में आश्रम के भीतर ही मेरा बलात्कार किया था। बलात्कार के बाद उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी थी। शक्तिशाली गुरमीत राम रहीम के सलाखों के पीछे जाने के बाद मेरी हिम्मत बढ़ी। अदालत के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने 2 अक्टूबर को महंत सुंदरदास के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया।
 
महिला के संगीन आरोपों के बाद अभी तक महंत सुंदरदास की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख