Threat to Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde: मुंबई पुलिस को बृहस्पतिवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोरेगांव एवं जेजे मार्ग पुलिस थानों और राज्य सरकार के मुख्यालय मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष में धमकी भरे फोन आए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से स्कूलों, विमानों और अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही है। जब इस मामले की जांच की जाती है तो यह अफवाह ही साबित होती है। प्रधानमंत्री के फ्रांस और अमेरिका के दौरान भी मुंबई पुलिस को पीएम मोदी के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
पिछले दिनों मुंबई के पश्चिमी उपनगर में स्थित कांदिवली एजुकेशन सोसाइटी (केईएस) स्कूल और जूनियर कॉलेज को भी ई-मेल के जरिए परिसर में बम रखा होने की धमकी मिली थी, लेकिन बाद में यह एक अफवाह निकली। स्कूल के प्रशासन को एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसे भेजने वाले ने खुद को अफजल गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा कि परिसर में बम रखा है। (एजेंसी/वेबदुनिया)