मुंबई। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड बनाने के बाद अब राज्य में एक कार्यकाल के दौरान सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी बनाया है। वह मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान मात्र 80 घंटे तक पद पर रहे।
फडणवीस ने तीन दिन पहले नाटकीय रूप से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें उम्मीद थी कि राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से वह बहुमत साबित कर देंगे, हालांकि पवार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद साफ हो गया कि फडणवीस सरकार के पास बहुमत नहीं है।