देशमुख ने कहा, उन्हें मुंबई (सचिन वाजे मामले) के बारे में ताजा जानकारी दी गई, साथ ही (उद्योगपति) मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मिलने के मामले से जुड़ी ताजा जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि एनआईए और राज्य की आतंकवाद निरोधक स्क्वाड (एटीएस) मामले की जांच कर रही है और राज्य सरकार एनआईए को सहयोग कर रही है।
राकांपा नेता देशमुख ने कहा, जो भी दोषी होगा उसे दंडित किया जाएगा, लेकिन जब तक एनआईए मामले की जांच पूरी नहीं कर लेती, मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। एनआईए की जांच पूरी होने के बाद राज्य सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी।वाजे मामले से निपटने के तौर तरीकों को लेकर देशमुख की आलोचना हो रही है।