मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट से भाजपा में एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने की उम्मीद बढ़ गई है। पार्टी नेता भले ही इस मामले को शिवसेना का अंदरूनी मामला बता रहे हो लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार, भाजपा राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने की ओर तेजी से अग्रसर है। पार्टी ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद ऑफर कर दिया है।
कहा जा रहा है कि भाजपा एकनाथ शिंदे के साथ उसी तरह का समझौता करेगी, जैसा उसने नवंबर 2019 में NCP के नेता अजीत पवार के साथ किया था। उस समय अजित पवार को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिली थी, जबकि उनकी टीम से 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया था। हालांकि मात्र 80 घंटे में ही समझौता खत्म हो गया था।