Maharashtra Political Crisis : 30 जून को नहीं होगा फ्लोर टेस्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी

बुधवार, 29 जून 2022 (07:38 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र में तेज से बदलते सियासी घटनाक्रम में भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो गए जिसमें राज्यपाल ने 30 जून को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। राजभवन ने इस आदेश को फर्जी बताया है।
 
महाराष्ट्र राजभवन के अनुसार, राज्यपाल द्वारा 30 जून को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने संबंधित आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर फर्जी है।
 
इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी पत्र को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘हम महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से इस फर्जी पत्र को जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं। संवैधानिक संस्था, राज्यपाल का दुरुपयोग किया जा रहा है।
 

राज्यपाल या संस्थेचा असंविधानिक दुरुपयोग झालेला दिसतो हे पत्र ज्याने कोणी काढलेलं असेल त्यांनी तो गुन्हा केलेला आहे त्याच्यावर कारवाई झाली पाहिजे अशी आमची मागणी सन्माननीय गृहमंत्र्यांना @Dwalsepatil आहे pic.twitter.com/eqlRtNTrdu

— Atul Londhe (@atullondhe) June 28, 2022
उल्लेखनीय है कि शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ये विधायक कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार में नहीं रहना चाहते। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी