मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को धमकी दी है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शरद पवार के अपमान को महाराष्ट्र बर्दाश्त नहीं करेगा।
राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है? उन्होंने ट्विटर पर भी यह बात कही।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे को अपना नेता माना है। हालांकि शिवसेना ने भी डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर 12 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की अपील की है।