Maharashtra Political Crisis : सियासी संकट और बढ़ा, शिवसेना ने 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए स्पीकर को लिखी चिट्ठी, शिंदे बोले- हमें डरा नहीं सकते

गुरुवार, 23 जून 2022 (23:39 IST)
मुंबई। मुंबई में सियासी संग्राम जारी है। शिवसेना  के नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी  ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उन विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई।
ALSO READ: Maharashtra Political Crisis : गुवाहाटी में विधायक दल के नेता चुने गए एकनाथ शिंदे, मुंबई में शरद पवार बोले- उद्धव सरकार के पास बहुमत
एकनाथ शिंदे के बगावत करने के बाद शिवसेना ने शिंदे को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था। शिंदे की जगह अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया था। इसके बाद शिवसेना की ओर से बुधवार को व्हिप जारी कर विधायकों को विधायक दल की बैठक में बुलाया गया था।
ALSO READ: Maharashtra Political Crisis : शिरसाट ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र- बताया एकना‍थ शिंदे ने क्यों किया विद्रोह...
इसमें बागी विधायक नहीं पहुंचे थे। इस बीच एकनाथ शिंदे  का बयान भी सामने आया है। शिंदे ने कहा कि 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी