श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला के तीसरी पार्टी हस्तक्षेप संबंधी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अमेरिका हस्तक्षेप करता है तो कश्मीर घाटी की स्थिति भी सीरिया तथा अफगानिस्तान जैसी हो जाएगी।
मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर में तीसरी पार्टी का कोई स्थान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। उन देशों की स्थिति के बारे में सब जानते हैं जहां भी इसने हस्तक्षेप किया। चाहे अफगानिस्तान, सीरिया या ईराक हो।
उन्होंने कहा कि केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत से कश्मीर मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे पास लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौता है जो हमारे पक्ष में है।
मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया पीडीपी के उपाध्यक्ष सर्ताज मदनी द्वारा अब्दुल्ला के बयान का स्वागत किए जाने के एक दिन बाद आया है, हालांकि गठबंधन सरकार के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने उनके सुझाव को साफ खारिज कर दिया है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि तीसरी पार्टी हस्तक्षेप के संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त कर लोग इसे एक नया मोड़ दे रहे हैं। (वार्ता)