एनडीआरएफ के महानिदेशक संजय कुमार ने कहा कि इलाके को साफ करने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा, 'मलबे को हटाते समय हमें सुरक्षा के पहलू को भी ध्यान में रखना होगा।' एनडीआरएफ कर्मी खोजी कुत्तों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मलबों के नीचे कोई व्यक्ति दबा तो नहीं है। नगर निगम में महापौर परिषद के एक सदस्य ने बताया कि 450 मीटर लंबे पुल का निर्माण 1960 के दशक के प्रारंभ में हुआ था और उसका रखरखाव लोक निर्माण विभाग देखता था।