नई दिल्ली। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सभी बीमा कंपनियों से दिव्यांगों, एचआईवी/एड्स और मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए बीमा कवर के संदर्भ में अपना विचार और रुख सार्वजनिक करने को कहा है। बीमा कंपनियों से इस बारे में सूचना अपनी अपनी वेबसाइट पर देने को कहा गया है।
इरडा ने एक परिपत्र में कहा कि सभी बीमा कंपनियां (जीवन, साधारण और स्वास्थ्य) को एक अक्टूबर तक निर्देशों का पालन करना है।
बीमा नियामक के अनुसार उसका मानना है कि हर बीमा कंपनियों के लक्षित आबादी को उस दर्शन के बारे में सूचना होनी चाहिए जो उसकी बीमा कंपनियां प्रावधानों का अनुपालन करते समय अपनाती है।(भाषा)