उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी-शाह जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में हिन्दू और मुसलमान को आपस में लड़वा दिया। समाज में जहर फैलाने का काम किया है। मोदी सरकार ने पाकिस्तान का सपना पूरा कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार हैं, लेकिन भाजपा के पास नरेन्द्र मोदी के अलावा प्रधानमंत्री पद का कोई भी उम्मीदवार नहीं है। सपा प्रमुख यादव ने कहा कि मोदी सरकार ईडी और सीबीआई से गठबंधन कर विरोधी नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। यादव ने कहा कि जो बात बंगाल से चलेगी वह पूरे देश में दिखाई देगी।