भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के कमान केंद्र में मार्स ऑर्बिटर मिशन के मंगल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश के ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बने प्रधानमंत्री ने कहा- 'प्रिय देशवासियों, हमारे वैज्ञानिकों ने जो हासिल किया है, हम सब को उस पर गर्व होना चाहिए।'
मोदी ने कहा कि आज पूरा हिन्दुस्तान उन वैज्ञानिकों के सम्मान में आनंद उत्सव मनाए। हर स्कूल, कॉलेज के अंदर 5 मिनट इकट्ठे होकर, तालियों के नाद के साथ हमारे इन वैज्ञानिकों को याद करें, उनका गौरव करें।
प्रधानमंत्री ने कहा- 'प्रिय देशवासियों, गुरुवार को नवरात्र शुरू हो रहे हैं। यह ‘मंगल’ (शुभ) की शुरुआत है। यह निश्चित है कि अब से सब कुछ ‘मंगल’ ही होगा। जब सब कुछ मंगल होने वाला है, तो ऐसे में यह मंगल यात्रा (मंगल अभियान) हमें और अधिक मंगल करने के लिए प्रेरित करेगी। (भाषा)