मोदी को हराने के लिए राहुल गांधी ने बनाया यह प्लान

रविवार, 20 अगस्त 2017 (14:21 IST)
कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने रविवार को कहा है कि भाजपा-आरएसएस का विरोध करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। अय्यर ने गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। वे संवाददाताओं के उन सवालों का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि वे राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कायाकल्प की संभावना पर क्या सोचते हैं?
 
जब इस ओर इशारा किया गया कि उपाध्यक्ष के कई प्रयास पूर्व में असफल रहे हैं तो अय्यर का कहना था कि हम (कांग्रेस) मुश्किल हालत में हैं। अगर हम कई पहल करते हैं तो कहा जाता है कि हम हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो कहा जाएगा कि जब दूसरे साथ हो रहे हैं और हम वहां नहीं है तो इसका क्या मतलब है? कार्ड का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है। 
 
विपक्ष को एकसाथ लाने पर कांग्रेस की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसा संदेश नहीं देना चाहती है कि हम दूसरों पर निर्भर हैं। कांग्रेस को गठबंधन की सरकार चलाने या उसमें शामिल होने में महारत हासिल है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें