मणिपुर में 2 लापता छात्रों की मौत पर बवाल, प्रियंका का केंद्र पर निशाना
मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (15:39 IST)
Manipur Violence : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मणिपुर में जुलाई से लापता हुए 2 छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया में आने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उसे पूर्वोत्तर के इस प्रदेश में अपनी निष्क्रियता पर शर्म आनी चाहिए।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'मणिपुर से और चौंकाने वाली खबर आई है। बच्चे जातीय हिंसा के सबसे अधिक शिकार हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें।'
उन्होंने दावा किया कि मणिपुर में हो रहे भयानक अपराध शब्दों से परे हैं, फिर भी उन्हें निरंतर जारी रहने दिया जा रहा है। केंद्र सरकार को अपनी निष्क्रियता पर शर्म आनी चाहिए।
मणिपुर में जुलाई से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद राज्य सरकार ने लोगों से संयम बरतने और अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने देने की अपील की है। छात्रों की पहचान फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17) के रूप में की गई। दोनों जुलाई से लापता थे।
लापता छात्रों की दो तस्वीरें सोमवार रात सोशल मीडिया पर आईं। इनमें से एक तस्वीर में छात्र दो हथियारबंद लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में दो शव दिख रहे हैं।