Rahul Gandhi in Manipur : राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर उस समय बवाल मच गया जब पुलिस ने विष्णुपुर में उनके काफिले को रोक दिया। पुलिस ने राहुल के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले भी छोड़े। इस मामले पर उस समय दिल्ली में सियासत गरमा गई जब कांग्रेस ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा। भाजपा ने भी इस मामले में कांग्रेस पर पलटवार करने में देर नहीं की।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार हिंसा प्रभावित राज्य में गांधी की यात्रा को विफल करने का प्रयास कर रही है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, राहुल जी शांति और मोहब्बत का पैगाम लेकर मणिपुर पहुंचे हैं। इस बात से तानाशाह डरा हुआ है।
इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के मणिपुर जाने से पहले वहां की ऑल मणिपुर स्टूडेंट यूनियन ने राहुल गांधी के विजिट को बायकॉट करने की मांग की है। कई सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन ने भी आह्वान किया था कि राहुल गांधी मणिपुर न आयें और यहां चिंगारी भड़काने का काम न करें।
गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।