Manipur Violence : 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया, गैंगरेप का भी आरोप, वीडियो सामने आने के बाद फिर बवाल

बुधवार, 19 जुलाई 2023 (22:10 IST)
Manipur Violence :  मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। 4 मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। घटना राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले की है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वेबदुनिया इसकी पुष्‍टि नहीं करता है। संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष मोदी सरकार का घेराव करेगा। 
 
‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फॉरम’ (ITLF) के गुरुवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है।
 
आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक घृणित’ घटना 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मन्नतें कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबरों के मुताबिक गैंगरेप के भी आरोप लगाए जा रहा हैं। 
 
महिला आयोग से मांग : प्रवक्ता ने 'घृणित कृत्य' की निंदा करते हुए एक बयान में मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अपराध का संज्ञान लें और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
 
कुकी-ज़ो आदिवासी गुरुवार को चुरचांदपुर में प्रस्तावित विरोध मार्च के दौरान इस मुद्दे को भी उठाने की योजना बना रहे हैं।
 
160 से ज्यादा की मौत : मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। तब से अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
 
दोनों समुदाय में हुई हिंसक घटनाएं : इस डरावनी घटना से एक दिन पहले बहुसंख्यक मैतेई और पहाड़ी-बहुसंख्यक कुकी समुदाय के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं। कुकी जनजाति का प्रतिनिधित्व करने वाले ITLF ने अपने बयान में कहा कि दोनों महिलाएं कुकी-ज़ो जनजाति से हैं।

6 लाख कारतूस बरामद : हिंसा प्रभावित मणिपुर में 6 लाख से अधिक गोलियां और लगभग तीन हजार हथियार अभी भी हिंसा में लिप्त समुदायों के पास हैं तथा अधिकारियों और विशेषज्ञों ने राज्य में प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के फिर से सिर उठाने की चेतावनी दी है।
  
कौन से हथियार लापता : यहां स्थिति पर बारीकी से नजर रखने वाले अधिकारियों ने विभिन्न स्रोतों से एकत्रित आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि .303 राइफल, मीडियम मशीन गन (एमएमजी) और एके असॉल्ट राइफल, कार्बाइन, इंसास लाइट मशीन गन (एलएमजी), इंसास राइफल, एम-16 और एमपी5 राइफल के मई में पुलिस के शस्त्रागार से लापता होने की सूचना मिली। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी