नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) को शराब घोटाले (liquor scam) के चलते सीबीआई के बाद ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने जेल से पत्र लिखा है। सिसोदिया ने लिखा कि भाजपा लोगों को जेल में डालने की राजनीति करती है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, लेकिन बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल है।
सिसोदिया ने हिरासत के दौरान शिक्षा की राजनीति बनाम जेल की राजनीति पर एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा की राजनीति से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समस्या है क्योंकि यह 'राष्ट्रों का निर्माण करती है, नेताओं का नहीं।'