मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा, गीता-पेन, डायरी की इजाजत

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2023 (14:13 IST)
नई दिल्ली। शराब घोटाले में आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है। उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। आज मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया। तिहाड़ जेल में सिसोदिया की होली मनेगी। 
 
कोर्ट में पेशी के दौरान सिसोदिया मुस्कराते रहे। सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर 4 मार्च को अदालत में पेश किया गया था जब जज एमके नागपाल ने उन्हें सीबीआई की दो और दिन की हिरासत में भेज दिया था। हालांकि CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने इससे पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी थी। सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी रविवार शाम सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था।

गीता-पेन, डायरी की इजाजत : तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया भगवत गीता पढ़ेंगे। कोर्ट ने सिसोदिया को जेल में भागवत गीता, पेन डायरी देने की अनुमति दी है। सिसोदिया ने कोर्ट से जेल में विपश्यना की इजाजत भी मांगी। सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि जेल में कैदियों के लिए विपश्यना की व्यवस्था होती है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जेल में विपश्यना की अनुमति दी है।

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया को दवाएं लेने की भी इजाजत दी है। सिसोदिया के वकील ने कोर्ट से कहा कि अदालत में आने से पहले मीडिया में खबर चल रहीं थी कि सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख