नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई द्वारा जारी लुकआउट नोटिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं दिल्ली की सड़कों पर रहा हूं, बताइए कहां आना है? साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी शेयर कर सीबीआई रेड पर भी सवाल उठाए।
नोटिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?