Manish Tewari's question: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में कहा कि पिछले कुछ साल में देश में तेल आयात का बढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है और सरकार बताए कि वह पिछले 10 साल से तेल और प्राकृतिक गैस (natural gas) के आयात को कम करने की दिशा में क्या प्रयास कर रही है।
उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि रूस से भारत के तेल आयात में बढ़ोतरी हुई है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है, क्योंकि सभी देश अपना सर्वश्रेष्ठ हित देखते हैं और सस्ता कच्चा तेल तलाशते हैं। तिवारी ने कहा कि लेकिन ये अप्रत्याशित लाभ हर समय नहीं मिलते। हमें भविष्य में तैयार रहना होगा, जो कि दुर्भाग्य से हम नहीं हैं।(भाषा)