राफेल सौदे ने भारत को पाकिस्तान पर बढ़त दे दी: पर्रिकर

रविवार, 10 दिसंबर 2017 (07:51 IST)
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी पर राफेल विमान सौदे में अड़चन पैदा करने का आरोप लगाया और इस बात पर जोर दिया कि इस फ्रांसीसी लड़ाकू विमान से भारत को वायु शक्ति के संदर्भ में पाकिस्तान पर बढ़त मिल गई है।
 
मोदी सरकार में रक्षा मंत्री रहे पर्रिकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राफेल सौदे पर हस्ताक्षर किए जाने से एक दिन पहले उन्होंने (पर्रिकर) वायुसेना के अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया ताकि कांग्रेस नेताओं की ओर से पैदा की गई अड़चन को दूर किया जा सके।
 
विमान को ‘अधिक कीमत’ पर लिए जाने संबंधी कांग्रेस के आरोपों पर पर्रिकर ने कहा कि लड़ाकू विमान सिर्फ एक विमान नहीं होता है, विमान कुल कीमत का एक छोटा हिस्सा होता है। वास्तविक कीमत विशेष उपकरण की खरीद में होती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी