सिपाही मनोज को धमकी, फेसबुक एकाउंट हटाया!

नई दिल्ली। कुछ समय पहले राष्ट्रभक्ति पर आधारित कविता 'कश्मीर तो होगा पर पाकिस्तान नहीं होगा' के माध्यम से पूरे देश में सुर्खियों में आए हिमाचल प्रदेश के पुलिसकर्मी मनोज ठाकुर को धमकी मिलने की खबर है। हालांकि मनोज का जो फेसबुक एकाउंट बताया जा रहा है, वह फेसबुक पर उपलब्ध नहीं है।
 
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक मनोज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि दोस्तो मुझे गीदड़ धमकियां मिल रही हैं। मुझे खुशी है कि उनके खेमे में हाहाकार मचा हुआ है। एक सूअर का पिल्ला मुझे मारने चाह मन में पाल बैठा है। मुझे सौगंध है अपनी मातृभूमि के उन शहीदों की, अगर इन काफिरों से मेरा आमना सामना हुआ तो इतना कोहराम मचाऊंगा कि इनकी नस्ल को ही तबाह कर दूंगा। वन्दे मातरम।। जय हिन्द।। जयहिन्द की सेना।।
 
इस पोस्ट के साथ ही कुछ ऐसे पोस्ट भी सामने आए हैं, जिनमें मनोज ठाकुर को धमकी दी गई है। हालांकि फेसबुक पर खोजने पर मनोज ठाकुर नाम से उनका अकाउंट सामने नहीं आता। यह भी हो सकता है कि इस धमकी के बाद अकाउंट को हटा दिया गया हो। मगर कुछ लोग इस पोस्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का मानना है कि हो सकता है कहीं सुर्खियों में आने के लिए तो इस तरह की पोस्ट का सहारा लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें