गोवा में सुरंग में पानी भरा, कोंकण रेल मार्ग पर कई ट्रेनें रद्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 जुलाई 2024 (12:14 IST)
पणजी। गोवा के पेरनेम में एक सुरंग के अंदर पानी भर (waterlogging) जाने के कारण कोंकण रेलवे (Konkan Railway) मार्ग पर यातायात बुधवार को सुबह एक बार फिर बाधित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरंग में पानी भरने के कारण कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और कुछ के मार्ग में बदलाव करना पड़ा।
 
कुछ ट्रेनें रद्द : कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन (केआरसीएल) के उपमहाप्रबंधक बबन घाटगे ने कहा कि मदुरै-पेरनेम खंड के बीच पेरनेम सुरंग में पानी भरने के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर मंगलवार दोपहर 2.35 बजे से ही रेल यातायात प्रभावित है। सुरंग में भरा पानी निकाला गया और मंगलवार रात 10.13 बजे मार्ग पर एक बार फिर परिचालन की अनुमति दे दी गई। उनके अनुसार हालांकि देर रात 2.59 बजे सुरंग में फिर पानी भर गया जिसे देखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है।

ALSO READ: 85,000 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं की सौगात, क्या बोले पीएम मोदी
 
केआरसीएल की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक जो ट्रेनें रद्द की गई हैं, उनमें 10104 मंडोवी एक्सप्रेस (मडगांव से मुंबई), 50108 मडगांव से सावंतवाड़ी (महाराष्ट्र) पैसेंजर ट्रेन, 22120 मडगांव से मुंबई तेजस एक्सप्रेस, 12052 मडगांव से मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस और 10106 सावंतवाड़ी-दिवा एक्सप्रेस शामिल हैं।
 
बुलेटिन के अनुसार जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, उनमें 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस, 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस, 12283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22655 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और 16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी