सुनवाई में जिंस पहनकर पहुंचा, जज ने बाहर निकाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 जुलाई 2024 (11:37 IST)
नई दिल्ली। गुवाहाटी हाईकोर्ट में एक वकील को जिंस पहनकर आना खासा महंगा पड़ गया। अदालत ने उसे कोर्ट परिसर से ही बाहर कर दिया। हाईकोर्ट जज के एक्शन से दुखी वकील ने सुप्रीम कोर्ट में शरण ली लेकिन उसे यहां से भी राहत नहीं मिल सकी।
 
वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि हाईकोर्ट जज को पुलिस बुलाकर उसे अदालत परिसर से बाहर करने का कोई अधिकार नहीं है। इस पर शीर्ष अदालत ने वकीलों को पोशाक के लिए तय नियमों का पालन करने की नसीहत दी।
 
हालांकि जस्टिस बेल त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट इस मामले को स्थगित कर सकता था। पुलिस बुलाने के बजाए वकील को कोर्ट से बाहर जाने को भी कहा जा सकता था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वकील से अपेक्षा की जाती है कि वह नियमों के अनुसार उचित पोशाक में कोर्ट जाए और आचरण करें। 
 
वकील ने इससे पहले हाईकोर्ट में भी अपील दायर कर जिंस पहनने के कारण अदालत से बाहर करने संबंधी आदेश वापस लेने की मांग की थी। हालांकि उसकी मांग ठुकरा दी गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी