केरल में माओवादियों का वन विभाग कार्यालयों पर हमला

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (12:44 IST)
तिरुवनंतपुरम। संदिग्ध माओवादियों ने सोमवार तड़के केरल के पलक्कड़ और वायनाड जिलों में वन विभाग के कार्यालयों पर हमला किया। दोनों घटनाओं में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
 
पुलिस ने बताया कि दोनों स्थानों पर इश्तहार और पोस्टर भी पाए गए जिन्हें कथित तौर पर माओवादियों ने लगाया था। पलक्कड़ जिले के अट्टापडी क्षेत्र में मुक्काला में एक रेंज कार्यालय पर हमला किया गया और वहां रखे कुछ फर्नीचर को नष्ट कर दिया गया।
 
दूसरी घटना में वायनाड जिले में वेल्लामुंडा क्षेत्र के कुनहोम में माओवादियों ने वन संरक्षण समिति के कार्यालय में तोड़फोड़ की। यह हमला वेल्लामुंडा में कुछ हफ्ते पहले पुलिस और माओवादियों के बीच हुई गोलीबारी के बाद हुई है। क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
वायनाड 1960 के दशक के अंत में और 1970 के दशक के शुरू में माओवादियों का गढ़ था और वहां पुलिस तथा माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं होती रही हैं। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें