उन्होंने बताया कि नक्सली सड़क, तेंदू पत्ता और खनन ठेकेदारों, ईंट भट्टा मालिकों, अफीम उत्पादकों आदि से जबरन वसूली करते हैं। अहीर ने बताया कि पिछले चार वर्षों में 2014 से 30 जून 2017 तक नक्सलियों द्वारा अपहरण की 399 घटनाएं हुईं जिनमें 161 लोगों की मौत हो गई।