#AjitDoval : झूठा पाकिस्तान, SCO में दिखाया काल्पनिक नक्शा, NSA अजित ने किया बैठक का बहिष्कार, रूस ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता। मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में पाकिस्तान ने फिर चालबाजी दिखाई। पाकिस्तान ने रूस में हुए SCO की बैठक में भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया। इसके बाद रूस ने पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली। पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने भी कड़ा ऐतराज जताया है।
रूस में मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्यों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हुई। बैठक में पाकिस्तान ने अपना नया नक्शा पेश किया जिसे भारत ने काल्पनिक करार दिया। इस नक्शे को पाक सरकार ने हाल ही में मंजूरी दी है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने इसका विरोध करते हुए बैठक छोड़ने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो किया रूस उसका समर्थन नहीं करता है और उम्मीद है कि पाकिस्तान के इस 'उकसाने' वाले कृत्य से एससीओ में भारत की भागीदारी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा और इसका पत्रुशेव के भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ गर्मजोशीभरे व्यक्तिगत रिश्तों पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों प्रभावशाली क्षेत्रीय समूह एससीओ का हिस्सा हैं।