जुकरबर्ग ने पोस्ट किया भारत का गलत नक्शा

शनिवार, 16 मई 2015 (19:01 IST)
नई दिल्ली। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को जम्मू-कश्मीर के बगैर भारत के गलत नक्शे को फेसबुक पर पोस्ट करना खासा महंगा पड़ा। पोस्ट पर भारतीयों की ओर से की गई तीखी आलोचना के बाद जुकरबर्ग ने उस पोस्ट को डिलिट कर दिया है। 
 
मलावी में सोशल नेटवर्किंग कंपनी के नेतृत्व वाले इंटरनेट-डॉट-ओआरजी के लांच के बाद जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर यह पोस्ट किया था। इंटरनेट-डॉट-ओआरजी एक ऐसा मंच है जिसका लक्ष्य सीमित सामग्री और नि:शुल्क सेवा के साथ भारतीय को नि:शुल्क इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराना है।
 
हालांकि गलत नक्शे को लेकर भारतीयों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद जुकरबर्ग ने अपना पोस्ट डिलिट कर दिया। प्रतिक्रिया स्वरूप एक इंटरनेट यूजर ने कहा था, आपके नि:शुल्क इंटरनेट की जरूरत नहीं है। सभी भारतीय फेसबुक छोड़ देंगे अगर नक्शा नहीं सुधारा गया... दूसरे ने लिखा, चीन के बाद, अब मार्क जुकरबर्ग ने कश्मीर के बिना भारत का नक्शा पोस्ट किया। मुझे आशा है कि सरकार अल-जजीरा की तरह फेसबुक भी प्रतिबंधित करेगी। 
 
गौरतलब है कि चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा की खबर दिखाने के दौरान भी बिना जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल के भारत का नक्शा दिखाया था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें