फेसबुक डाटा घोटाला, मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही बेच दिए थे लाखों शेयर

बुधवार, 21 मार्च 2018 (20:09 IST)
नई दिल्ली। फेसबुक का बहुचर्चित घोटाला सामने आने के बाद अब एक और बात सामने आ रही है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यह विवाद सामने आने से दो सप्ताह पहले ही करीब साढ़े 11 लाख शेयर बेच दिए थे।


सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग और फेसबुक के अन्य अधिकारियों ने 8, 9, 12, 13 और 14 मार्च को करीब साढ़े 11 लाख (1.14 मिलियन) शेयर बेच दिए। तब इनकी औसत कीमत 183.81 डॉलर थी। इस बिकवाली से जुकरबर्ग और उनके साथियों को लगभग 210 मिलियन डॉलर मिले। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन शेयरों की कीमत तुलनात्मक रूप से 20 डॉलर ज्यादा मिली।

गौरतलब है कि शेयर में तगड़ी गिरावट आने से जुकरबर्ग को एक दिन में 6.6 बिलियन डॉलर यानी करीब सवा चार खरब रुपए गंवाने पड़े थे। इस झटके के बाद उनकी कुल संपत्ति 68.5 बिलियन की रह गई थी। इसके अलावा फेसबुक को 40 बिलियन डॉलर के मार्केट वेल्यू का भी झटका लगा, क्योंकि इस घटना के बाद कंपनी के शेयर्स में सात प्रतिशत की गिरावट आ गई।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने वाली एक फर्म ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के आरोप लगे हैं। इस जानकारी का राष्ट्रपति चुनाव के दौरान प्रयोग किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी