सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग और फेसबुक के अन्य अधिकारियों ने 8, 9, 12, 13 और 14 मार्च को करीब साढ़े 11 लाख (1.14 मिलियन) शेयर बेच दिए। तब इनकी औसत कीमत 183.81 डॉलर थी। इस बिकवाली से जुकरबर्ग और उनके साथियों को लगभग 210 मिलियन डॉलर मिले। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन शेयरों की कीमत तुलनात्मक रूप से 20 डॉलर ज्यादा मिली।
गौरतलब है कि शेयर में तगड़ी गिरावट आने से जुकरबर्ग को एक दिन में 6.6 बिलियन डॉलर यानी करीब सवा चार खरब रुपए गंवाने पड़े थे। इस झटके के बाद उनकी कुल संपत्ति 68.5 बिलियन की रह गई थी। इसके अलावा फेसबुक को 40 बिलियन डॉलर के मार्केट वेल्यू का भी झटका लगा, क्योंकि इस घटना के बाद कंपनी के शेयर्स में सात प्रतिशत की गिरावट आ गई।