भारत से मारुति कारों का आयात करेगा जापान : नरेन्द्र मोदी

रविवार, 13 दिसंबर 2015 (12:06 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जापान पहली बार भारत से मारुति सुजुकी द्वारा बनी कारों का आयात करेगा। भारत-जापान व्यावसायिक मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार जापान भारत से कारों का आयात करेगा और मारुति इसे बनाएगी।

उन्होंने कहा कि मारुति (सुजुकी) यहां विनिर्माण करेगी, जापानी कंपनी यहां बनाएगी और जापान को निर्यात करेगी। भारत और जापान को एकसाथ आगे बढ़ना चाहिए, न सिर्फ उच्च गति की ट्रेन के मामले में बल्कि उच्च वृद्धि हासिल करने के मामले में भी। बैठक के बाद मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी फिलहाल बलेनो का निर्यात करेगी।

लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमें सालभर में 20,000 से 30,000 कारों के निर्यात की उम्मीद है। भार्गव ने हालांकि कहा कि जापान को वाहन निर्यात करना आसान नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि जापानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी 2016 से भारत में बनी कार बलेनो का निर्यात शुरू करेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें