गजब! 13 वर्षीय अदिति बनीं करिश्माई गणितज्ञ

बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (19:16 IST)
नई दिल्ली। अधिकतर बच्चों के लिए जहां जटिल समीकरण किसी स्वप्न की तरह होते हैं वहीं 13 वर्षीय अदिति शर्मा के लिए यह बच्चों का खेल है और वह कुछ सेकंडों में ही इन्हें हल कर देती है।
 
यहां राज्य स्तर के 12वें ‘एबेकस एंड मेंटल अर्थमेटिक चैंपियनशिप’ में अदिति ने ‘लिसनिंग कॉम्पिटिशन’ में जीत हासिल की। पांच से 13 वर्ष की आयु के 60 बच्चों ने यहां यूएसएमएएस, एबेकस गणितीय तकनीक के दम पर अपने गणना कौशल को प्रदर्शित किया।
 
अदिति ने ‘कागज पर सवाल हल करने में लगने वाले समय से अधिक तेजी से’ इकाई से हजार अंक वाली संख्या की पंक्तियों की गणना को मौखिक रूप से हल किया।
 
उन्हें एक ट्रॉफी और 5,100 रुपए नकद का पुरस्कार दिया गया है। छात्र दक्ष अग्रवाल और अनीश रॉय चौधरी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 3,100 और 2100 नकद राशि भेंट दी गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें