मोदी की हत्या की धमकी देने वाला फरार

रविवार, 24 मई 2015 (16:00 IST)
मथुरा। राजग सरकार का 1 वर्ष पूरा होने पर 25 मई को मथुरा में आयोजित होने वाली भाजपा की जनकल्याण रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या करने की धमकी देने संबंधी व्हाट्स एप मैसेज भेजने वाला व्यक्ति गांव से फरार हो गया है। पुलिस उसके भाई को हिरासत में लेकर उसकी खोज के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
 
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि देर रात सर्विलांस के जरिए मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान नौहझील क्षेत्र के नावली गांव निवासी रामवीर के रूप में हो जाने के बाद पुलिस ने उसके आधा दर्जन संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, किंतु वह हाथ नहीं आया।
 
पुलिस ने उसके भाई लक्ष्मण सिंह को हिरासत में लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पहले भी किडनी आदि अंगदान करने जैसे मैसेज कई लोगों को भेज चुका है तथा शरारती मैसेज भेजता रहा है। वह ईंट भट्टों पर मुनीमी करता रहा है।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की एक बार पुन: समीक्षा कर पूरी तरह से दोषरहित बनाने का निर्णय लिया गया है। रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण अभ्यास कर सभी व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद होना सुनिश्चित किया जाएगा।
 
कुमार ने बताया कि रैलीस्थल के 10 किलोमीटर के दायरे में ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है। रैलीस्थल सहित फरह कस्बे को 8 जोनों और 24 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। हर जोन की सुरक्षा एवं व्यवस्था अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।
 
उन्होंने बताया कि सेक्टर स्तर पर मजिस्ट्रेट तथा उपाधीक्षकों को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल होने वाली आधुनिक एवं तकनीक उपकरणों से लैस गाड़ियों का काफिला मथुरा आ चुका है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि रैली में आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए रैलीस्थल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर 18 स्थानों पर पार्किंग बनाई गई हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरियर लगाए जा रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें