‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौत हुई है। जिस कंपनी पर ऑक्सीजन आपूर्ति की जिम्मेदारी थी, उसने इस साल फरवरी से अगस्त तक अपने बकाया 70 लाख रुपए के भुगतान के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन से लेकर सरकार तक को 14 बार पत्र लिखे और कहा कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो वह ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर सकेगी, लेकिन कमीशन के पेंच की वजह से भुगतान नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण अब तक 70 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। यह सीधे तौर पर आपराधिक लापरवाही से की गई हत्या का मामला है। मंत्री से लेकर अधिकारी तक, जो भी इसके जिम्मेदार हैं, उन पर हत्या का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।