अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह बैठक 20 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने समाज के विभिन्न तबकों के साथ बातचीत के लिए केंद्र के प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा द्वारा उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति और घाटी में शांति बहाली के लिए उठाए गए कदमों के बारे में गृहमंत्री को जानकारी दी।
पाकिस्तान से लगी सीमा पर मौजूद हालात पर भी चर्चा हुई, जहां अक्सर ही घुसपैठ की कोशिशें होती हैं और सीमा पार से गोलीबारी होती है। कठुआ सामूहिक बलात्कार घटना की सीबीआई जांच की बढ़ती मांग और आतंकी हिंसा एवं सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के मद्देनजर यह बैठक हुई।