अभिनंदन वर्धमान की रिहाई के ऐलान पर महबूबा मुफ्ती ने कही यह बात...

शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (09:22 IST)
नई दिल्ली। भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने के लिए पाकिस्तान तैयार हो गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह घोषणा की। इस पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला एक शानदार कदम है। इसे अलगाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। यह ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान तनावपूर्ण स्थिति को और आगे बढ़ाने का फैसला कर सकता था। मैं इसे सुलह के रूप में देख रही हूं।
 
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान शुक्रवार को अभिनंदन वर्धमान को रिहा करेगा। इमरान खान ने कहा कि शांति के कदम के तौर पर पायलट की रिहाई का कदम उठाया गया है। इस खबर के बाद देशभर में खुशी की लहर है। देश के लोग इस खबर का स्वागत कर रहे हैं।
 
इन सबके बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला एक शानदार कदम है। इसे अलगाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। यह ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान तनावपूर्ण स्थिति को और आगे बढ़ाने का फैसला कर सकता था। मैं इसे सुलह के रूप में देख रही हूं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी