मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान पर्यटन नगरी खजुराहो में 45 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में शुक्रवार का तापमान 39 डिग्री के आसपास है। राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यहां हालात यह थे कि सुबह 6.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक हर घंटे तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा हुआ। ग्वालियर में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा और टीकमगढ़ जिलों में शुक्रवार को लू चल सकती है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना है कि अगले दो-तीन दिन भोपाल ऐसा ही तपेगा। अनुमान है कि अप्रैल में सबसे ज्यादा 42.7 डिग्री तापमान का तीन साल का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। 2009 में भोपाल अप्रैल में सबसे ज्यादा तपा था। उस वक्त महीने के आखिरी दिन 30 अप्रैल को तापमान 44.0 डिग्री पर पहुंच गया था।
राजस्थान में गर्म हवाओं और लू की शुरुआत हो चुकी है। राजधानी जयपुर में अधिकतम 41.6 डिग्री के साथ गुरुवार सबसे गर्म दिन रहा, जबकि रेगिस्तानी इलाकों के बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू और गंगानगर में 44 डिग्री से ऊपर पहुंचे पारे ने लू की शुरुआत कर दी। मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, बीकानेर और जैसलमेर में अगले 48 घंटे में तेज लू चलने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। चूंकि उत्तरी पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। उसके असर से दो दिन बाद उत्तरी राजस्थान में गर्म हवाओं के थपेड़ों के साथ मौसम में बदलाव आ सकता है। इस बीच उत्तरी व पूर्वी राजस्थान में कुछ इलाकों में धूलभरी आंधियों के साथ बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं।
छत्तीसगढ़ में पश्चिमी हवा के प्रभाव से दिन में तेज गर्मी पड़ रही है। रायपुर में दिन का तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर आदि स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। बिलासपुर में सर्वाधिक 43 डिग्री तापमान रहा। रायपुर में गुरुवार को दोपहर बाद तेज हवा चली और हल्की बूंदाबांदी हुई। दक्षिण छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के दक्षिण हिस्से में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।