Agnipath Scheme Protests : अग्निपथ योजना पर बवाल, सीएपीएफ, असम राइफल्स में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत सीटें रहेंगी रिजर्व, गृह मंत्रालय का ऐलान
नई दिल्ली। Agnipath Scheme Protests : अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध करते हुए युवा बवाल मचा रहे हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स (Assam Rifles) में 10 प्रतिशत रिक्तियों को अग्निवीरों(agniveer) के लिए आरक्षित करने का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त ऊपरी उम्र सीमा में भी 3 साल की छूट देने की घोषणा की गई है।
मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है। इसके अलावा, अग्निवीरों के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। वर्तमान में, अर्द्धसैनिक बलों में 18 से 23 साल आयुवर्ग के जवानों की भर्ती की जाती है।