राजस्थान के रिहायशी इलाके में गिरा MIG- 21, दो ग्रामीणों की मौत

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2023 (11:01 IST)
फाइल फोटो 
MIG- 21 Crash : राजस्थान के हनुमानगढ में सोमवार की सुबह करीब 10 से 11 के बीच भारतीय वायुसेना का एक MIG- 21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। विमान यहां के रिहायशी इलाके में गिरा था। जिससे ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
<

#WATCH भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: IAF स्रोत pic.twitter.com/TAy5XD4j7A

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023 >भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट और सह पायलट सुरक्षित हैं। बता दें कि, पायलट और सह पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से कूद गए थे, जिसके कारण दोनों की जान बच सकी।  हेलीकॉप्टर एक मकान पर गिरा है। इसके कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। हालांकि, एयरफोर्स की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।

हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान डबली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के हताहत होने की खबर है।
edited by navin rangiyal/Bhasha

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख