इस घटना की मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने मंत्री केशव महंत और तपन कुमार गोगोई को घटना की जानकारी लेने के लिए मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी कुला सैकिया और एडीजीपी मुकेश अग्रवाल को भी घटनास्थल जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बेकसूर लोगों को मारने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुवाहाटी में 13 अक्टूबर को भी एक धमाका हुआ था, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह धमाका शुक्लेश्वर घाट के पान बाजार पास हुआ था, जिसमें घाट की चहारदीवारी टूट गई और उसके ईंट के टुकड़े रास्ते पर बिखर गए थे।