Minimum temperature recorded in Delhi is 10.7 degree Celsius : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार को घने कोहरे के नीचे छाने वाले बादलों में तब्दील होने के बाद दृश्यता में थोड़ा सुधार हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि सुबह के वक्त शहर के अलग-अलग हिस्सों में घना से मध्यम कोहरा छाया रहा।
हवाई अड्डे पर कोहरे की स्थिति में सुधार हुआ : आईएमडी ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर कोहरे की स्थिति में शुक्रवार को काफी सुधार हुआ तथा घने कोहरे में सबसे कम दृश्यता 150 मीटर रही। उन्होंने बताया कि 'रनवे विजुअल रेंज' (आरवीआर) अब 400 से 800 मीटर तक है, जो बेहतर विमानन स्थितियों का संकेत है।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आईएमडी ने कहा कि शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई।
सुबह 9 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी के अंतर्गत आता है। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।(भाषा)