मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का दूसरी बार सफल परीक्षण

सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (09:25 IST)
फाइल फोटो

नई दिल्ली। स्वदेश निर्मित मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का रविवार को अहमदनगर रेंज से दूसरी बार सफल उड़ान परीक्षण किया गया। सेना ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया गया और 15 और 16 सितंबर को दो मिसाइलों का सफलतापूर्वक विभिन्न रेंजों के लिए परीक्षण किया गया, जिनमें अधिकतम सीमा क्षमता शामिल है।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ की टीम, भारतीय सेना और संबंधित उद्योग जगत को एमपीएटीजीएम की इस दोहरी सफलता के लिए बधाई दी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी